
[ad_1]
News
oi-Neeti Sudha
जाने
माने
अभिनेता
और
पुरस्कार
विजेता
पटकथा
लेखक
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
ने
10
अप्रैल
2022
को
आखिरी
सांसे
लीं।
निधन
की
वजह
फिलहाल
अज्ञात
है।
उनके
निधन
से
पूरी
फिल्म
इंडस्ट्री
में
शोक
की
लहर
दौड़
गई
है।
फिल्ममेकर
हंसल
मेहता,
बीना
सरवर,
अभिनेता
गुलशन
देवैया
समेत
कई
कलाकार
उन्हें
सोशल
मीडिया
पर
श्रद्धांजलि
दे
रहे
हैं।
निधन
की
खबर
पर
दुख
जाहिर
करते
हुए
बीना
सरवर
ने
ट्विट
किया-
“बहुत
ही
दुखद
खबर।
बेटे
जहान
की
मौत
के
ठीक
दो
महीने
बाद
ही
उनका
निधन
हो
गया।
उनके
बेटे
जहान
को
ब्रेन
ट्यूमर
था।
16वें
बर्थडे
से
पहले
ही
उसकी
मौत
हो
गई।”
वहीं,
हंसल
मेहता
ने
अभिनेता
के
अंतिम
संस्कार
का
विवरण
भी
शेयर
है।
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
का
अंतिम
संस्कार
11
अप्रैल
को
सुबह
11
बजे
मोक्षधाम
हिंदू
श्मशानभूमि
में
किया
जाएगा।
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
को
हाल
ही
में
नेटफ्लिक्स
के
फैमिली
ड्रामा
‘मीनाक्षी
सुंदरेश्वर’
में
देखा
गया
था।
हाल
के
वर्षों
में
उनके
सबसे
यादगार
प्रदर्शनों
में
से
एक
‘2
स्टेट्स’
में
रहा
है,
जहां
उन्होंने
आलिया
भट्ट
के
पिता
का
किरदार
निभाया
था।
फिल्म
‘तू
है
मेरा
संडे’
में
dementia
से
पीड़ित
व्यक्ति
के
रूप
में
उनके
काम
को
भी
खूब
सराहा
गया।

इन
फिल्मों
से
जुड़े
रहे
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
शिव
कुमार
सुब्रमण्यम
ने
‘तीन
पत्ती’,
‘प्रहार’
और
रानी
मुखर्जी
स्टारर
‘हिचकी’
में
भी
अहम
किरदार
निभाए
थे।
अभिनय
ही
नहीं,
बल्कि
उन्होंने
कई
फिल्मों
में
पटकथा
लेखन
का
भी
काम
किया
है।
उन्होंने
विधू
विनोद
चोपड़ा
की
फिल्म
‘परिंदा’
और
सुधीर
मिश्रा
की
फिल्म
‘हजारों
ख्वाहिशें
ऐसी’
का
स्क्रीनप्ले
लिखा
था।
फिल्म
‘हजारों
ख्वाहिशें
ऐसी’
के
लिए
सर्वश्रेष्ठ
कहानी
का
फिल्मफेयर
पुरस्कार
भी
शिव
कुमार
को
मिला
था।
इसके
अलवा
‘परिंदा’
के
लिए
सर्वश्रेष्ठ
पटकथा
का
फिल्मफेयर
पुरस्कार
भी
उन्हें
दिया
गया
था।
English summary
Noted actor and award-winning screenwriter Shiv Kumar Subramaniam passed away on 10th April. He was most recently seen in the Netflix family drama Meenakshi Sundareshwar.
Story first published: Monday, April 11, 2022, 9:45 [IST]
[ad_2]
Source link