
[ad_1]
<p style="text-align: justify;">पाक ने नये प्रधानमंत्री शहबाज को शुभकामना देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया. पाकिस्तान ने शहबाज शरीफ के देश का नया प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिका द्वारा उन्हें शुभकामना दिये जाने पर बृहस्पतिवार को शुक्रिया अदा किया. साथ ही, द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई. विदेश कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध क्षेत्र और इसके बाहर भी शांति एवं विकास के लिए जरूरी हैं. इसने कहा, ‘‘पाकिस्तान और अमेरिका का लंबे समय से, व्यापक आधार वाला और परस्पर लाभकारी संबंध है जिस हम और प्रगाढ़ करने और मजबूत करने को लेकर आशान्वित हैं. ’’</p>
<p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को एक बयान में शरीफ को शुभकामना दी थी और उनकी सरकार के साथ सहयोग जारी रखने की बात कही थी. इससे पहले, पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ सेना के स्तर पर एक अच्छा संबंध है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानते हैं कि पाकिस्तान क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाता है.’’</p>
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इन आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आया गया है कि अमेरिका उन्हें पद से हटाने की कथित साजिश में शामिल था. हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों से इनकार किया है. अमेरिका ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी और कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को अहमियत देता है तथा लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को बरकरार रखने का इच्छुक है.</p>
<p style="text-align: justify;">वाशिंगटन के बयान को पाकिस्तान की नयी हुकूमत में इस्लामाबाद से रिश्ते सुधारने की उसकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंध उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, खासकर बाइडेन प्रशासन के तहत. पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से अपदस्थ किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री <a title="इमरान खान" href="https://www.abplive.com/topic/imran-khan" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> ने अमेरिका पर उनकी सरकार को हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था, “पाकिस्तान बीते 75 वर्षों से परस्पर हितों से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अहम भागीदार रहा है और अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है.” उन्होंने कहा, “अमेरिका पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है. हम पाकिस्तान की सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करते हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Alia Ranbir Wedding First Photo: आलिया- रणबीर की अनूठी शादी, बालकनी में लिए सात फेरे, आलिया ने शेयर की तस्वीरें" href="https://www.abplive.com/entertainment/alia-ranbir-wedding-first-photo-alia-bhatt-ranbir-kapoor-took-pheras-in-their-balcony-see-photos-2102520" target="">Alia Ranbir Wedding First Photo: आलिया- रणबीर की अनूठी शादी, बालकनी में लिए सात फेरे, आलिया ने शेयर की तस्वीरें</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="मामा Ranbir Kapoor की शादी में नवाबी स्टाइल में तैयार होकर पहुंचे थे तैमूर, पिता सैफ अली खान की लगे हुबहू कॉपी" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/taimur-look-classy-at-the-wedding-of-mamu-ranbir-kapoor-and-alia-bhatt-look-alike-saif-ali-khan-2102477" target="">मामा Ranbir Kapoor की शादी में नवाबी स्टाइल में तैयार होकर पहुंचे थे तैमूर, पिता सैफ अली खान की लगे हुबहू कॉपी</a> </strong></p>
[ad_2]
Source link