
[ad_1]

सिक्योरिटी
की
ज़िम्मेदारी
राहुल
भट्ट
ने
इंडिया
टुडे
को
दिए
एक
इंटरव्यू
में
कंफर्म
किया
कि
इस
शादी
में
वो
नाच
गाना
नहीं
कर
सकते
हैं।
क्योंकि
राहुल
ने
सिक्योरिटी
की
ज़िम्मेदारी
भी
ली
है
और
उनकी
कंपनी
के
10
बाउंसर
इस
काम
पर
लगे
रहेंगे।
वहीं
राहुल
खुद
भी
सारी
सुरक्षा
पर
ध्यान
देंगे।
राहुल
ने
ही
इंडिया
टुडे
को
कहा
कि
आप
मुझसे
पक्की
खबर
ले
लीजिए
कि
ये
शादी
13
–
14
अप्रैल
को
नहीं
होगी।

17
अप्रैल
को
होनी
है
शादी
पहले
की
खबरों
की
मानें
तो
रणबीर
और
आलिया
16
अप्रैल
को
सात
फेरे
लेने
वाले
हैं।
इसके
बाद
17
अप्रैल
को
एक
छोटी
सी
रिसेप्शन
पार्टी
भी
होनी
है।
ये
डेट
परफेक्ट
इसलिए
भी
थी
क्योंकि
ये
वीकेंड
है।
लेकिन
अब
शादी
की
डेट
बदलने
की
खबरों
के
बाद
शादी
की
असली
तारीख
की
पुष्टि
कोई
नहीं
कर
सकता
है।

माता
–
पिता
की
तरह
लेंगे
सात
फेरे
रणबीर
और
आलिया,
रणबीर
कपूर
के
दादा
–
दादी,
राज
कपूर
और
कृष्णा
राज
कपूर
के
चेंबूर
स्थित
आरके
हाउस
में
सात
फेरे
लेंगे।
यहीं
से
रणबीर
कपूर
के
माता
–
पिता,
नीतू
कपूर
और
ऋषि
कपूर
की
भी
शादी
हुई
थी।
ये
शादी
जल्दी
से
जल्दी
की
जा
रही
है
क्योंकि,
आलिया
भट्ट
के
नाना
जी
की
तबीयत
काफी
खराब
है
और
वो
इस
शादी
को
देखना
चाहते
हैं।

पहली
फिल्म
रिलीज़
से
मिस्टर
एंड
मिसेज़
अब
आलिया
भट्ट,
शादी
के
बाद
अपना
नाम
बदलती
हैं
या
नहीं
ये
तो
उनका
फैसला
होगा
लेकिन
हां,
ये
ज़रूर
है
कि
रणबीर
और
आलिया
की
पहली
फिल्म
ब्रह्मास्त्र
की
रिलीज़
से
पहले
ही
आलिया
भट्ट
और
रणबीर
कपूर
शादी
कर
चुके
होंगे।
यानि
कि
मिसेज़
कपूर
या
मिसेज़
आलिया
भट्ट,
किसी
भी
नाम
के
साथ,
लेकिन
आलिया
भट्ट
मिसेज़
ज़रूर
बन
चुकी
होगी।

बचपन
से
था
रणबीर
पर
क्रश
दिलचस्प
है
कि
आलिया
भट्ट
को
बचपन
से
ही
रणबीर
कपूर
पर
क्रश
था।
एक
इंटरव्यू
में
उन्होंने
बताया
कि
जब
वो
छोटी
थीं
तो
उनके
कमरे
में
रणबीर
कपूर
का
एक
बड़ा
सा
पोस्टर
था।
रणबीर
कपूर
ने
2007
में
संजय
लीला
भंसाली
की
फिल्म
सांवरिया
के
साथ
अपना
बॉलीवुड
डेब्यू
किया
था।
तब
से
आलिया
भट्ट
को
रणबीर
कपूर
पर
क्रश
था।

ब्रह्मास्त्र
से
शुरू
हुई
प्रेम
कहानी
आलिया
भट्ट
और
रणबीर
कपूर
की
क्यूट
सी
लव
स्टोरी
ब्रह्मास्त्र
के
सेट
पर
शुरू
हुई।
लेकिन
दोनों
एक
साथ
सोनम
कपूर
के
वेडिंग
रिसेप्शन
पर
बतौर
कपल
दुनिया
के
सामने
आए।
कुछ
ही
महीनों
पहले,
रणबीर
कपूर
अपने
पूरे
परिवार
के
साथ
आलिया
भट्ट
के
घर
पहुंचे
थे।
उनकी
तस्वीरें
साथ
देख
एक
बार
फिर
दोनों
की
शादी
की
अफवाहें
तेज़ी
से
उड़ीं
लेकिन
ये
अफवाहें
उतनी
ही
तेज़ी
से
बंद
भी
हो
गईं।

नकली
शादी
का
कार्ड
और
तस्वीरें
वायरल
अफवाहें
थीं
कि
पिछले
ही
साल
आलिया
भट्ट
और
रणबीर
कपूर
8
–
10
फरवरी
के
बीच
फ्रांस
में
शादी
करने
वाले
हैं।
हालांकि
इन
खबरों
का
लगातार
खंडन
किया
गया
लेकिन
इन
खबरों
के
बाद
से
ही
रणबीर
और
आलिया
की
ये
फोटोशॉप
तस्वीर
वायरल
होने
लगी
थी।
वहीं
एक
नकली
शादी
का
कार्ड
भी
वायरल
हो
चुका
था।
हालांकि
इस
कार्ड
में
आलिया
के
नाम
की
स्पेलिंग
गलत
थी
जिसके
बाद
इन
सारी
खबरों
पर
फुलस्टॉप
लगा
जिनके
मुताबिक
रणबीर
कपूर
और
आलिया
भट्ट
शादी
के
बंधन
में
बंधने
जा
रहे
थे।
[ad_2]
Source link