
[ad_1]
News
oi-Neeti Sudha
पिछले
कुछ
सालों
में
साउथ
की
फिल्मों
का
भारत
भर
में
जलवा
दिखा
है।
जहां
ट्रेड
पंडित
इसे
बॉलीवुड
के
लिए
एक
बड़ा
चैलेंज
मान
रहे
हैं,
वहीं
अभिनेता
अनिल
कपूर
इसे
एक
प्रेरणा
की
तरह
देखते
हैं।
आगामी
फिल्म
‘थार’
के
ट्रेलर
लॉन्च
इवेंट
के
दौरान
अनिल
कपूर
ने
हाल
ही
में
रिलीज
हुईं
साउथ
की
फिल्मों
के
बारे
बात
करते
हुए
साउथ
फिल्म
इंडस्ट्री
को
बॉलीवुड
के
लिए
प्रेरणा
बताया
है।
उन्होंने
कहा
मुझे
खुशी
है
कि
वो
नए
क्षेत्रों
में
एंट्री
कर
रहे
हैं।
पुष्पा
द
राइज,
आरआरआर
और
केजीएफ
चैप्टर
2
जैसी
फिल्मों
की
शानदार
सफलता
पर
अनिल
कपूर
ने
कहा,
“साउथ
हमेशा
से
असाधारण
फिल्में
बना
रहे
हैं।
वो
हमेशा
भारतीय
सिनेमा
की
गतिशीलता
को
बदलने
में
सबसे
आगे
रहा
है।”
KGF
2
की
ब्लॉकबस्टर
कमाई,
लेकिन
आमिर
खान
के
इस
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड
को
तोड़ने
में
फेल!
अनिल
कपूर
ने
आगे
कहा,
“मैंने
अपने
करियर
की
शुरुआत
साउथ
की
फिल्मों
से
ही
की
थी
और
उन्हें
इतना
अच्छा
करते
हुए
देखकर
मुझे
बहुत
खुशी
होती
है।
मैंने
वहीं
से
प्रोफेशनलिज्म,
डेडिकेशन
और
अनुशासन
सीखा।
वो
एक
प्रेरणा
है,
जितना
अधिक
बॉलीवुड
उनसे
सीखता
है,
उतना
ही
हिंदी
सिनेमा
के
लिए
बेहतर
होगा।
मुझे
साउथ
की
फिल्मों
के
अच्छे
प्रदर्शन
से
कोई
हैरानी
नहीं
है
क्योंकि
वो
कई
सालों
से
ऐसा
कर
रहे
हैं।”

एक्टर
ने
कहा,
“मैनें
मणिरत्नम
के
साथ
उनकी
पहली
फिल्म
में
काम
किया
जो
एक
कन्नड़
फिल्म
भी
थी।
मुझे
हमेशा
से
उनकी
फिल्में
पसंद
आई
हैं।”
बहरहाल,
अनिल
कपूर
की
बात
करें
तो
अभिनेता
और
उनके
बेटे
हर्षवर्धन
कपूर
एक
साथ
फिल्म
‘थार’
में
नजर
आने
वाले
हैं।
फिल्म
6
मई,
2022
को
नेटफ्लिक्स
पर
रिलीज
होगी।
इसके
अलावा
अनिल
कपूर
की
आने
वाली
फिल्मों
में
है-
जुग
जुग
जीयो,
एनिमल
और
फाइटर..
English summary
Anil Kapoor reacts on success of South Films like KGF 2, RRR and Pushpa. He said, I’m happy that they’re breaking into new territories.
Story first published: Tuesday, April 19, 2022, 8:00 [IST]
[ad_2]
Source link