
[ad_1]

कितना
बजट
और
कितना
मुनाफा
द
कश्मीर
फाइल्स
20
करोड़
के
बजट
पर
बनी
फिल्म
है
और
इसने
अब
तक
भारत
में
250
करोड़
की
नेट
कमाई
कर
ली
है।
कुल
मिलाकर
फिल्म
अब
तक
1150
प्रतिशत
मुनाफा
कमा
चुकी
है।
1200
प्रतिशत
मुनाफा
कमाने
के
लिए
द
कश्मीर
फाइल्स
को
अपनी
नेट
कमाई
260
करोड़
पहुंचानी
होगी।
अगर
ऐसा
नहीं
होता
है
तो
भी
फिल्म
लगभग
1165
प्रतिशत
तक
का
प्रॉफिट
अपनी
लाईफटाईम
कमाई
के
साथ
बना
लेगी।

कितना
होगा
लाइफटाइम
कलेक्शन
बुधवार,
13
अप्रैल
को
द
कश्मीर
फाइल्स
की
कमाई
का
33वां
दिन
है
और
इन
33
दिनों
में
फिल्म
ने
भारत
में
250
करोड़
की
कमाई
छू
ली
है।
अब
इसके
बाद
फिल्म
के
पास
कमाने
के
लिए
कितने
दिन
बचे
हैं,
इसका
फैसला
ये
वीकेंड
करेगा।
आने
वाले
वीकेंड
पर
भी
अगर
द
कश्मीर
फाइल्स
ने
वापस
कमाई
में
उछाल
लिया
तो
फिल्म
252
–
253
करोड़
तक
का
लाइफटाइम
कलेक्शन
कर
सकती
है।

वर्ल्डवाईड
कमाई
अगर
वर्ल्डवाईड
बॉक्स
ऑफिस
की
बात
करें
तो
द
कश्मीर
फाइल्स
ने
32
दिनों
में
ओवरसीज़
में
45
करोड़
की
कमाई
की
है
और
भारत
के
ग्रॉस
में
289
करोड़
की
कमाई।
कुल
मिलाकर
फिल्म
334
करोड़
का
वर्ल्डवाईड
कलेक्शन
कर
चुकी
है।
यानि
कि
आने
वाले
4
–
5
दिनों
के
अंदर
अगर
फिल्म
अपनी
कमाई
की
क्लोज़िंग
करती
है
तो
द
कश्मीर
फाइल्स
का
वर्ल्डवाईड
लाइफटाईम
बॉक्स
ऑफिस
लगभग
345
करोड़
के
आस
पास
होगा।

दशक
की
सबसे
सफल
फिल्म
को
पीछे
345
करोड़
की
वर्ल्डवाईड
कमाई
के
साथ
द
कश्मीर
फाइल्स
पिछले
दशक
की
सबसे
सफल
फिल्म
उरी
द
सर्जिकल
स्ट्राईक
के
342
करोड़
की
वर्ल्डवाईड
कमाई
को
पीछे
छोड़
देगी।
उरी
द
सर्जिकल
स्टाईक
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
876
प्रतिशत
का
मुनाफा
कमाया
था
जिसके
बाद
ये
पिछले
दशक
की
सबसे
सफल
फिल्म
बन
गई
थी।
द
कश्मीर
फाइल्स
1150
प्रतिशत
मुनाफे
के
साथ
उरी
को
पीछे
छोड़
चुकी
है
और
अब
कमाई
में
भी
द
कश्मीर
फाइल्स
उरी
को
पीछे
छोड़
देगी।

छह
वीकेंड
का
लंबा
सफर
द
कश्मीर
फाइल्स
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
छह
वीकेंड
का
लंबा
सफर
तय
किया
है।
पहले
वीकेंड
फिल्म
ने
27
करोड़
की
कमाई
करते
हुए
अपनी
पकड़
बनाई।
पहले
हफ्ते
द
कश्मीर
फाइल्स
ने
97
करोड़
की
कमाई
की
और
100
करोड़
से
कुछ
ही
कदम
पहले
आकर
रूक
गई।
इसके
बाद
दूसरे
हफ्ते
फिल्म
ने
108
करोड़
की
कमाई,
तीसरे
हफ्ते
30
करोड़
और
चौथे
हफ्ते
10
करोड़।

लाखों
में
सिमटने
के
बाद
करोड़ों
पर
उछाल
चौथे
हफ्ते
RRR
की
रिलीज़
के
बाद
द
कश्मीर
फाइल्स
की
आंधी
थमी
और
फिल्म
की
कमाई
लाखों
में
सिमट
गई।
लेकिन
दिलचस्प
ये
है
कि
इसके
बावजूद,
पांचवे
रविवार
को
फिल्म
ने
ज़बरदस्त
उछाल
मारते
हुए
1.5
करोड़
की
कमाई
कर
ली।
वो
भी
तब
जब
पांचवे
वीकेंड
की
शुरूआत
यानि
कि
शुक्रवार
को
फिल्म
ने
केवल
50
लाख
की
कमाई
की
थी।

32वें
दिन
भी
10
प्रतिशत
ऑक्यूपेंसी
32वें
दिन,
मंगलवार,
12
अप्रैल
को
द
कश्मीर
फाइल्स
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
लगभग
10
प्रतिशत
की
ऑक्यूपेंसी
दर्ज
की।
ऐसा
तब
जब
कि
फिल्म
RRR
से
टक्कर
ले
रही
है।
दिलचस्प
है
कि
RRR
की
आंधी
के
आगे
द
कश्मीर
फाइल्स
की
रफ्तार
कम
ज़रूर
हुई
लेकिन
रूकी
नहीं।

कई
फिल्मों
को
रौंदा
अगर
हिंदी
बॉक्स
ऑफिस
की
बात
करें
तो
द
कश्मीर
फाइल्स
अपनी
कमाई
के
साथ
अक्षय
कुमार
की
होली
रिलीज़
बच्चन
पांडे
और
जॉन
अब्राहम
की
अटैक
को
धराशाई
कर
चुकी
है।
वहीं
फिल्म
अक्षय
कुमार
के
करियर
की
सबसे
ज़्यादा
कमाई
करने
वाली
फिल्म
को
पीछे
छोड़
गई।
माना
जा
रहा
था
कि
फिल्म
अजय
देवगन
के
करियर
की
सबसे
बड़ी
फिल्म
तान्हाजी
के
279
करोड़
की
कमाई
को
भी
पीछे
छोड़ेगी
लेकिन
अब
फिल्म
अपना
लाइफटाइम
लगभग
252
–
244
करोड़
पर
खत्म
करेगी।
[ad_2]
Source link