
[ad_1]
News
oi-Neeti Sudha
हाल
ही
में
निर्माता
साजिद
नादियाडवाला
ने
एक
जबरदस्त
कास्टिंग
के
साथ
फिल्म
‘बवाल’
का
एलान
किया।
‘दंगल’
और
‘छिछोरे’
फेम
निर्देशक
नितेश
तिवारी
के
डायरेक्शन
में
बन
रही
लव
स्टोरी
‘बवाल’
के
लिए
वरुण
धवन
और
जाह्नवी
कपूर
को
लॉक
किया
गया
है।
यह
पहली
बार
है
कि
वरुण
और
जाह्नवी,
दोनों
को
एक
दूसरे
के
साथ
स्क्रीन
स्पेस
शेयर
करते
देखा
जाएगा।
हाल
ही
में
फिल्म
के
सेट
से
वरुण
धवन
की
कुछ
पिक्चर्स
लीक
हो
गई
है,
जिसने
फैंस
को
और
उत्साहित
कर
दिया
है।
बवाल
के
सेट
की
इन
लीक
तस्वीरों
में
वरुण
रॉयल
एनफील्ड
पर
बैठे
रिप्पड
जीन्स
में
बेहद
डैसिंग
लग
रहें
है।
बता
दें,
फिल्म
की
शूटिंग
इन
दिनों
लखनऊ
में
चल
रही
है
और
यह
तस्वीरें
भी
लखनऊ
की
सड़कों
पर
ली
गई
है।
KGF
2
की
ब्लॉकबस्टर
कमाई,
लेकिन
आमिर
खान
के
इस
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड
को
तोड़ने
में
फेल!
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
इस
मेगा-कैनवास
फिल्म
की
शूटिंग
3
भारतीय
लोकेशन्स
और
5
यूरोपीय
देशों
में
की
जाएगी,
जिसमें
पेरिस
भी
शामिल
है।
जाह्नवी
कपूर
और
वरुण
धवन
के
बीच
इलेक्ट्रिक
केमिस्ट्री
का
वादा
करती
यह
फिल्म
खूबसूरत
विसुअल्स
के
साथ
एक
ग्रेट
स्टोरी
लाइन
पेश
करेगी,
जिसके
पीछे
नितेश
तिवारी
जैसे
शानदार
निर्देशक
हैं।
साजिद
नाडियाडवाला
द्वारा
निर्मित
‘बवाल’
7
अप्रैल,
2023
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होगी।

इस
फिल्म
के
अलावा
भी
वरुण
की
पाइपलाइन
में
कुछ
दिलचस्प
फिल्में
हैं।
वह
राज
मेहता
की
फिल्म
‘जुग
जग
जीयो’
में
कियारा
आडवाणी,
नीतू
कपूर,
अनिल
कपूर
के
साथ
दिखाई
देंगे,
जो
24
जून
2022
को
रिलीज़
होगी।
इसके
बाद,
उनके
पास
कृति
सैनन
के
साथ
अमर
कौशिक
की
‘भेड़िया’
भी
है।
जो
21
मई
2022
को
दुनिया
भर
में
थियेटर्स
में
रिलीज
होगी।
English summary
A picture of Varun Dhawan leaked from the sets of Bawaal. The first look of the movie shows him riding a bike on the streets of Lucknow where the movie is currently being shot. Film directed by Nitesh Tiwari.
Story first published: Monday, April 18, 2022, 21:08 [IST]
[ad_2]
Source link