
[ad_1]
News
oi-Salman Khan
बोलो
जुबां
केसरी…
जी
हां,
विमल
पान
मसाला
का
विज्ञापन
आपने
जरूर
देखा
होगा।
इस
विज्ञापन
हिस्सा
सुपरस्टार
अजय
देवगन
बने
थे
और
इसके
बाद
लोगों
ने
सोशल
मीडिया
पर
उनको
बुरी
तरह
से
ट्रोल
किया
था।
इसके
बाद
इस
लिस्ट
में
किंग
खान
शाहरुख
खान
की
एंट्री
हुई
थी
और
उनके
फैंस
ये
नहीं
समझ
पाए
थे
कि
ये
क्यों
किया
गया
है।
लोगों
का
कहना
था
कि
सुपरस्टार्स
को
लोग
फॉलो
करते
हैं।
लेकिन
अब
जो
कुछ
हुआ
है
वो
आपको
चौकाने
के
लिए
काफी
है।
सलमान
खान
और
आयुष
शर्मा
ने
फिर
मिलाया
हाथ,
‘कभी
ईद
कभी
दिवाली’
में
तगड़ा
सरप्राइज!
दरअसल
इस
लिस्ट
में
अब
एक
और
सुपरस्टार
का
नाम
जुड़
गया
है।
जी
हां,
हम
बात
कर
रहे
हैं
सुपरस्टार
अक्षय
कुमार
की
जो
अब
शाहरुख
खान
और
अजय
देवगन
के
साथ
विमल
के
विज्ञापन
का
हिस्सा
होंगे।
खबरें
हैं
कि
वह
शुरू
में
ब्रांड
में
आने
से
हिचकिचा
रहे
थे,
लेकिन
ब्रांड
की
पेशकश
की
मोटी
तनख्वाह
को
ठुकरा
नहीं
सके।
ऐसा
ही
मामला
है
बाकी
सितारे,
जिन्होंने
बड़े
पैमाने
पर
ऑफर
मिलने
पर
ब्रांड
का
समर्थन
किया।
विमल
पान
पसाला
और
इलायची
के
विज्ञापन
के
अलावा
भी
कई
ऐसे
सितारे
हैं
जो
कि
इससे
जुड़े
हैं
और
काफी
चर्चा
में
रहे
हैं।
मेगास्टार
सलमान
खान
राजश्री
इलायची
के
विज्ञापन
में
नजर
आते
हैं
और
उनको
लोग
काफी
फॉलो
करते
हैं।
इसके
अलावा
अभिनेता
रणवीर
सिंह
और
सदी
के
महानायक
अमिताभ
बच्चन
भी
इलायची
का
प्रचार
करते
नजर
आते
हैँ।
फिलहाल
आप
देखिए
ये
वीडियो
जो
कि
वायरल
हो
रहा
है
और
इस
वीडियो
में
शाहरुख
खान
और
अजय
देवगन
के
साथ
अक्षय
कुमार
झलक
है।
Shocking
&
Breking#AkshayKumar
New
Entry
In
“Vimal
Universe”
😮#ShahRukhKhan
#AjayDevgn
pic.twitter.com/K3Il2tbrjr—
FilmyLife
(@itsFilmyLife)
April
13,
2022
English summary
After Shahrukh Khan and Ajay Devgan, Akshay Kumar’s entry in Vimal’s advertisement, troll! Read the details which is viral.
Story first published: Wednesday, April 13, 2022, 17:48 [IST]
[ad_2]
Source link