
[ad_1]
मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस कारण आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज होने वाले मैच को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं. दिल्ली के टिम सिफर्ट (Tim Seifert) पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले मिचेल मार्श पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके अलावा 4 सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है. बोर्ड की ओर से सभी खिलाड़ियों को कमरे से निकलने पर रोक लगा दी गई है. डोर-टू-डोर सैंपल लिया जा रहा है. पॉजिटिव केस और बढ़ने पर यह मैच स्थगित भी हो सकता है. पहले ही इसका वेन्यू चेंज किया जा चुका है. पहला दिल्ली और पंजाब का मैच पुणे में होना था. लेकिन कोविड के कारण इसे मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Punjab Kings
[ad_2]
Source link